भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले चुनी बल्लेबाजी, बुमराह समेत 3 खिलाड़ी हुए बाहर

IND vs ENG: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले टेस्ट में मिली 227 रनों की विशाल जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है।

भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं। शाहबाज नदीम, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की जगह अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है। अक्षर इस मुकाबले से टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं।

प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: डॉम सिब्ले, रोरी बर्न्‍स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली स्टोन, जैक लीच

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज