चैत्र नवरात्रि आज से, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 5:28-8: 46 बजे

गिरिडीह : इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की शुरुआतआज 13 अप्रैल से हो रही है। इस दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा शुरू होगी। नवरात्रा इस बार पूरे नौ दिन तक रहेगी। इस साल मां दुर्गा घोड़े पर आएंगी। इसे अशुभ मानते हैं। मान्यताओं के अनुसार ऐसा होने पर प्राकृतिक आपदा की आशंका रहती है।नवरात्रि का समापन 22 अप्रैल दशमी तिथि में होगा। चैत्र नवरात्र में कलश स्थापना सुबह 5 बजकर 28 मिनट से लेकर दिन में 8 बजकर 46 मिनट तक है। अभिजीत मुहूर्त का समय 11 बजकर 36 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। उदया तिथि में एकम तिथि होने से नवरात्रि की शुरुआत आज मंगलवार के दिन चैत्र नवरात्र का आरंभ होगीी

मान्यता है कि नवरात्रि में देवी दुर्गा पृथ्वी पर आती हैं। यहां नौ दिनों तक वास करते हुए भक्तों की साधना से प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं। नवरात्रि पर देवी दुर्गा की साधना और पूजा-पाठ करने से आम दिनों के मुकाबले पूजा का कई गुना फल की प्राप्ति होती है।घटस्थापना मुहूर्त : 13 अप्रैल को सुबह पांच बजकर 28 मिनट से सुबह 8 बजकर 46 मिनट तक। अभिजीत मुहूर्त का समय : 11 बजकर 36 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट के बीच होगा। 20 अप्रैल दिन मंगलवार को सूर्योदय से स्पर्श शुद्ध अष्टमी में महाअष्टमी व्रत होगा। 21 को महानवमी के साथ रामनवमी मनाई जाएगी।