अपहृत के पिता ने एसपी का किया धन्यवाद ज्ञापन, अपहरणकर्ताओं को दी कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग

गिरिडीह : जिले के देवरी थाना इलाके के चतरो में बीतें 13 जून को अपहृत डॉ. लक्ष्मण दास के पुत्र के सकुशल बरामद होने एवं काण्ड में शामिल अपराधियों के पकड़े जाने से अपहृत पवन दास के पिता बेहद खुश हैं. उन्होंने पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेटे की बरामदगी किये जाने पर एसपी दीपक कुमार शर्मा समेत पूरी पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया.

 

उन्होंने बताया कि अपराधियों द्वारा अपहरण की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद फिरौती के लिए उनके पास कॉल आते ही सभी दहशत में आ गए थे. लेकिन सूचना देते ही एसपी ने त्वरित एक्शन लिया और इसका परिणाम है कि आज उनका बेटा सकुशल उनके पास है. बताया कि दुकान बंद करके लौटने के दौरान अपराधियों ने उनके पुत्र का अपहरण किया था. वहीं इसके बाद पहले 50 लाख, फिर 40 लाख और अंत में 30 लाख फिरौती की मांग की गयी वरना बेटे को मारकर जंगल में फेंक दिए जाने की धमकी दी गयी थी.

 

बताया कि अपराधियों ने पुरे परिवार की हत्या की भी धमकी उन्हें दी थी. जिससे वे खौफ में थे. पवन के पिता ने एसपी से इस मामले में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है, ताकि कभी भी भविष्य में अपराधी ऐसी घटना को अंजाम न दें सके.

 

लूटे गए ओमनी वाहन से अपराधियों ने अपहरण की घटना को दिया था अंजाम, 6 गिरफ्तार