गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में सोमवार देर रात पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर एक मकान में छापेमारी की। इस दौरान दो महिलाएं और दो युवतियां पुलिस हिरासत में ली गईं। पुलिस को आशंका है कि यहां संदिग्ध सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार मकान में तीन फ्लैट बने हैं, जिनमें से दो में परिवार रहते हैं, जबकि एक फ्लैट में करीब एक महीने से बाहरी लोग रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां लगातार अजनबी पुरुषों का आना-जाना लगा रहता था। पूछने पर वहां रहने वाला युवक खुद को ड्राइवर बताता था।
सोमवार शाम संदिग्ध हलचल के बीच इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना और महिला पुलिस टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद दरवाजा खुलवाकर तलाशी ली।
छापेमारी के दौरान पुलिस को कई तरह की दवाइयां और आपत्तिजनक सामग्री मिली। फिलहाल पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और संभावित सेक्स रैकेट के नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही है।