PM मोदी की साधना को जानकर गिरिडीह में समर्थक भूपेंद्र उर्फ़ घटक सिंह भी कर रहे हैं 48 घंटे का धार्मिक अनुष्ठान

न्यूज़ डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में साधना में लीन हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि ध्यान कक्ष में पीएम मोदी मौन हैं. कल शाम 6 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री ध्यान मुद्रा में बैठे हैं. इस दौरान पीएम मोदी किसी से बात भी नहीं करेंगे. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की साधना 45 घंटे तक चलेगी. इस 45 घंटे के कठोर ध्यान में ना तो वह अन्न ग्रहण करेंगे. ना ही किसी से बात करेंगे. जानकारी के अनुसार कठोर साधना में प्रधानमंत्री जरूरत पड़ने सिर्फ केवल नींबू पानी का सेवन करेंगे. वहीं पीएम मोदी के साधना की जानकारी पर गिरिडीह में पीएम का एक समर्थक भी कल शाम से 48 घंटे के धार्मिक अनुष्ठान पर हैं.

सीसीएल इलाके के बनियाडीह निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ़ घटक सिंह बनियाडीह स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी का पाठ कर रहे हैं. इस बाबत उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और देश की भलाई के लिए अनुष्ठान कर रहे हैं.

 

बताया कि 48 घंटे के इस अनुष्ठान के दौरान वे केवल निम्बू पानी पिएंगे. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वे पहले दिल्ली में रहते थे. प्रधानमंत्री उनके आदर्श हैं. दिल्ली में रहने के दौरान वे कई बड़े भाजपा नेताओं के साथ मिले और बैठक आदि में शामिल हुए. फिलहाल वे गिरिडीह में हैं और पीएम मोदी के साधना को देखते हुए वे भी विशेष पूजा पाठ कर रहे हैं.