जिप प्रत्याशी राजेन्द्र ने क्षेत्र में भय भूख और भ्रष्टाचार मुक्त के लिए मांगा वोट

गावां : जिला परिषद भाग 2 के प्रत्याशी राजेन्द्र चौधरी ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क अमतरो, बिरने, मंझने, पसनौर, सांख, बेन्ड्रो, कुबरी, ओड़पोडो, तिलैया आदि गांवों का भ्रमण कर लोगो से मिलकर अपने पक्ष यानी कि बैट्री टॉर्च छाप पर वोट देने का अपील किया। कहा कि इस भाग में विकास के साथ साथ गरीब गुरबों व शोषितों का आवाज हमेशा उठाऊंगा। क्षेत्र में भय भूख व भ्रष्टाचार मुक्त कर सुचारू रूप से शिक्षा, बिजली, पानी का व्यवस्था करवाने का प्रयास करूंगा। साथ हीं लोगों को अमन चैन रखना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। कहा कि बीते दिन लोगों में घरेलू विवाद व जगह जमीन का विवाद काफी हद तक बढ़ गया है। जिस का निपटारा प्रत्येक पंचायत स्तर पर ही करने का प्रयास करूंगा। संपर्क के दौरान प्रत्याशी अपने को मतदाताओं का शुभचिंतक बता रहे हैं कोई रिश्तेदारी तय कर रहे हैं तो कोई पुराने दिनों को याद दिलाकर मतदाताओं से नजदीकी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। गर्मी के तपती धूप के बावजूद चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशी सड़कों पर उत्तर आए हैं और लोगों से जनसंपर्क अभियान कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।