एक अरब की लागत से गावां में बनेगा वाटर सफ्लाई प्लांट, स्थल को किया गया चिन्हित

गावां : गावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगभग एक अरब की लागत से पाईप लाईन जलापूर्ति योजना पर कार्य होगा। निर्माण को ले पीएचइडी के एसडीओ विक्रम कुमार मंडल जेई जहेन्द्र भगत आदि ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर मापी का कार्य किया। मौके पर जांच टीम के लोग भी उपस्थित थे। जेई जहेन्द्र भगत ने कहा कि गावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बननेवाले जलापूर्ति योजना को ले टेंडर हो चुका है। स्थल की जांच कर जमीन को देखकर मापी की गयी है। प्रखंड में पांच स्थानों पर पानी टंकी व सफ्लाई केन्द्र बनाया जायेगा। शिघ्र ही स्थल पर कार्य प्रारम्भ करवाया जायेगा। उक्त योजना के पूर्ण होने के बाद प्रखंड के सभी गावों में घर घर पाईप लाईन से जलापूर्ति की जायेगी। इनके निर्माण से प्रखंड के सभी गावों में पेयजलापूर्ति के आभाव से निजात मिल जायेगा।