नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के फरमान को मतदाताओं ने दिखाया ठेंगा, लगभग 70 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट

शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ चौथे चरण का मतदान

गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गिरिडीह जिले के अति नक्सल प्रभावित पीरटांड, डुमरी और बगोदर प्रखंड में शुक्रवार को चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करवा लिया गया. बता दें कि चौथे चरण का चुनाव पुलिस प्रशासन के लिए थोड़ी चुनौती भरी थी. लेकिन चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदाता घरों से बाहर निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बता दें कि बगोदर में मतदान के लिए 315 बूथ बनाए गए थे. वहीं अति नक्सल प्रभावित पीरटांड में 219 और डुमरी में 452 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें पीरटांड के आधे से ज्यादा मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील थे. जहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए थे. सुबह से ही सभी इलाकों में मतदाता अपने निर्धारित बूथ पर पहुंचे और मतदान किया. दोपहर के 3 बजे तक हुए मतदान में अतिनक्सल प्रभावित पीरटांड में 70.28 प्रतिशत, डुमरी में 70. 74 प्रतिशत और बगोदर में 68.21 प्रतिशत मतदान हुआ. तीनों प्रखंडों में 1,171 पदों के लिए 2,538 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला मतदाताओं ने कर दिया.