तालाब निर्माण में बरती जा रही अनियमितता का ग्रामीणों ने किया विरोध

उपायुक्त को आवेदन देकर जांच का किया मांग

गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत गदर पंचायत के मौजा भोजरायडीह में लाखों के लागत से बनने वाले तालाब में बरते जा रहे अनियमितता का ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध किया। उक्त तालाब का निर्माण लघु सिंचाई विभाग से लगभग 45लाख से अधिक की राशि बनवाया जा रहा है। आसपास के दर्जनो ग्रामीण निर्माण कार्य स्थल पर पहुँचकर तालाब के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। विभागीय प्राकलन के अनुसार तालाब को 10 फिट गड्डा किया जाना है। लेकिन 2 से 3 फिट ही गड्डा किया जा रहा है। उस तालाब में पूर्व से दो पुलिया भी था। जिसे मिट्टी से बंद कर दिया गया। वंही जिस रास्ते से तालाब में जल आता है। उसे ऊँचा कर दिया गया है।

तालाब से निकाले गए मिट्टी को तालाब के आसपास ही जमा कर दिया गया है। जिससे बरसात में फिर से वह मिट्टी तालाब में ही चला जायेगा। आसपास के काफी संख्या में किसान सिचाई के लिए उक्त तालाब पर ही निर्भर है। लेकिन जिस प्रकार से निर्माण कार्य हो रहा है। इससे किसानों को सिचाई में काफी परेशानी होगी। मौके पर ग्रामीण मुस्लिम अंसारी, सुधीर भुंइया, मो निजाम, मो सीकेन्द्र, कलीम उद्दीन, मो मुर्तजा, मो मंजूर, मो मंसूर आलम, जितेंद्र कुमार, मो इस्तियाक, मो सबदर, राजेश दास, हरि दास, मन्नू कुमार, लोकनाथ दास, जीतू दास समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। इधर जेई