गावां के बादीडीह में ग्रामीणों ने विकास के कार्यों को लेकर बीडीओ के उपस्थित में की बैठक, उठा कई मामला

गावां : गावां प्रखंड के बादीडीह में शुक्रवार को गावां बीडीओ जांच में पहुंचे जहां ग्रामीणों ने मुखिया कई मामले को लेकर घेरा और आरोप भी लगाया।
इस दौरान मुखिया द्वारा घर में रहने व ग्रामीणों से अभद्रता, अपने आईडी से योजना को नही छोड़ने, कमीशन लेने, 14वें 15वें वित्त के तहत सोलर में गड़बड़ी, क्रमांक संख्या में पहले होने के बावजूद योजना का लाभ नहीं देने जैसे कई आरोप लगाए गए। इसको लेकर प्रभारी बीडीओ ने बारी बारी से सभी आरोपों को सुना व मुखिया को सुधार लाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को नियमित पंचायत सचिवालय भवन में ही रहने का निर्देश दिया। कहा कि पंचायत भवन में रहकर ही यहां के समस्याओं को सुनकर निराकरण करने का काम करें।
मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक सचिव मरगूब आलम, उप मुखिया अशोक यादव, पंसस उपेन्द्र यादव, पवन कुमार समेत लोग मौजूद थे।