गावां : आपसी विवाद के करण दस दिनों से नहीं खुल रहा था PDS दुकान, MO ने किया सस्पेंड

गावां : प्रखंड अंतर्गत चिहुटिया में महिला विकास समिति जनवितरण प्रणाली की दुकान में दस दिनों से लाभुकों के बीच अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा था। सोमवार को सभी लाभुकों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम को इस समस्या को लेकर उन्हें सूचित किया, जिसके बाद एमओ प्रदीप राम तुरंत ही स्थल पर पहुंच कर लाभुकों की समस्या को सुना व समाधान को लेकर सभी लाभुकों और समूह के सभी सदस्यों के साथ साथ सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव और माले नेता अशोक मिस्त्री के मौजूदगी में बैठक की। बैठक के उपरांत एमओ प्रदीप राम ने बताया कि समूह के अध्यक्ष और सचिव के बीच आपसी विवाद को लेकर लाभुकों के बीच अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा की तत्काल महिला विकास समिति चिहुटिया को तत्काल निलंबित किया जा रहा है और लाभुकों का अनाज अगले आदेश तक नजदीकी जनवितरण प्रणाली की दुकान से दिया जायेगा।

रिपोर्टर : सागर गुप्ता