स्पेक्ट्रम करियर इंस्टिट्यूट की छात्रा विद्या वर्मा बनी जिला टॉपर

गिरिडीह : शहर के सिहोडीह बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक स्थित स्पेक्ट्रम करियर इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राएं नित नए सफलता के कृतिमान हासिल कर रहे हैं। इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल के इंटरमीडिएट विज्ञान के परीक्षा परिणाम में जिला टॉपर बनी विद्या वर्मा ने +2 हाई स्कूल नवडीहा की छात्रा है और वह स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट से अपनी पढ़ाई की। कड़ी मेहनत और लग्न से उसने पूरे जिले में सबसे अधिक अंक लाया है। छात्रा के इस सफलता से परिजन समेत इंस्टीट्यूट के शिक्षकों में भी खुशी की लहर है। रिजल्ट आने के बाद विद्या वर्मा इंस्टीट्यूट पहुंची जहां संचालकों ने मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

छात्रा विद्या वर्मा ने जिला टॉप करने का श्रेय अपने परीजनों और विधालय व कोचिंग के शिक्षकों को दिया है। कहा कि इंस्टिट्यूट के निदेशक सह शिक्षक बसंत, मिथलेश, प्रदीप, अजय, पंकज, दिगंबर से उन्होंने पढ़ाई की और आज जिला टॉपर बनी। कहा कि भविष्य में वह डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा करना चाहती है।