यातायात पुलिस ने चलाया अभियान, ट्रिपल लोड चलने वाले छात्रों को करवाया उठक-बैठक

गिरिडीह : यातायात पुलिस के द्वारा शुक्रवार को पचम्बा थाना के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने हेलमेट और ट्रिपल लोड पर विशेष ध्यान दिया. साथ ही लाइसेंस समेत अन्य कागजातों की भी जांच की. इस दौरान कमी पाए जानें और नियमों के उल्लंघन पर कईयों का चालान भी काटा गया.

अभियान के दौरान ऐसे कई छात्र और परीक्षार्थी भी पकड़े गए जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था और ट्रिपल लोड ड्राइव कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने छात्रों को रोककर कान पकड़कर उठक बैठक करवाया साथ ही सख्त लहजे में यातायात नियमों को पालन करने की हिदायत भी दी.

इस बाबत अभियान का नेतृत्व कर रहे यातायात पुलिस के कृष्णकांत कुमार ने बताया कि जांच के दौरान कमी पाए जाने पर लोगों का चालन काटा जा रहा है. उन्होंने सभी से सेफ्टी के तौर पर हेलमेट पहने की अपील की. कहा कि आए दिन कई दुर्घटनाएं हो रही है हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण गंभीर चोटें पहुंचती है. इसलिए लोग दोपहिया चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें.