तिसरी में कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं करने वाले तीन दुकान को किया गया सील, पुलिस ने तीनों दुकानदारों को भी किया गिरफ्तार

गिरिडीह : तिसरी में रविवार को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन नहीं करने वाले तीन दुकानों को प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया।रविवार को तिसरी प्रखंड के सीओ असीम बारा के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मदेनजर तिसरी बाजार में फ्लैग मार्च किया जा रहा था,तभी बाजार में खुले शू सेंटर,मनिहारी दुकान व एक हार्डवेयर दुकान को सीओ के आदेश के बाद स्थानीय थाना प्रभारी पिंकू प्रसाद ने सील कर दिया और तीनों दुकानों के मालिक को गिरफ्तार कर थाने ले गई,

तीसरी बाजार में दुकानदार दिनेश यादव,मनोज कुमार बरनवाल की गिरफ्तारी के बाद बाजार में हड़कंप मच गया, लोगों ने तुरंत ही अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली। इस संबंध में सीओ असीम बारा ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं थाना प्रभारी पिंकू प्रसाद ने भी लोगों को सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील किया है