4 राज्यों में मिले बहुमत से भाजपाइयों में ख़ुशी की लहर, पूर्व विधायक के आवास पर मनाया गया जश्न

गिरिडीह : यूपी समेत 5 राज्यों में हुए चुनाव में 4 राज्यों में भाजपा को मिले बहुमत से भाजपाइयों में ख़ुशी की लहर है. इस अवसर पर गुरुवार को पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में जश्न का माहौल दिखा. मौके पर नेताओं व कार्यकर्त्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्टी की जीत पर अपनी ख़ुशी का इजहार किया.

मौके पर पूर्व विधायक श्री शाहाबादी ने कहा कि यूपी के साथ साथ गोवा, मणिपुर, उतराखंड में जिस तरह से भाजपा के पक्ष में नतीजे आए हैं वह उम्मीद से ज्यादा है. कहा कि जीत पर पार्टी के कार्यकर्त्ता प्रशंसा के पात्र है. देश की अखंडता व एकता के लिए ये परिणाम जरूरी था. योगी के परिश्रम का यह परिणाम है और योगी मॉडल को पुरे देश में लागू करने की आवश्यकता है.

वहीं उप महापौर प्रकाश राम ने कहा कि ये बहुमत इस बात की पहचान है कि लोगों ने जातिवाद और परिवारवाद से उपर उठकर मतदान करने का काम किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और कार्यप्रणाली को देखते हुए आज यह जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है.

इस दौरान अन्य कार्यकर्त्ताओं ने भी जीत पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए अपना-अपना मंतव्य दिया.