सरकारी विद्यालय में नामांकन को लेकर युवक ने किया हंगामा, थाने पहुंचा मामला

गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलोडीह उर्दू में गुरुवार को बच्चे के नामांकन कराने पहुंचे युवक द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर विद्यालय की प्रिंसिपल नरगीश जहां और अध्यक्ष के द्वारा पचम्बा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं शिकायत के आलोक में पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

इस बाबत प्रिंसिपल नरगीश जहां और अध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय में बच्चों का नामांकन किया जा रहा था. इसी दौरान कोड़वाडीह का मोहम्मद इरफ़ान विद्यालय पहुंचा और एक बच्चे की नामांकन करवाना चाहा. मौके पर प्रिंसिपल द्वारा उसे बताया गया कि कोड़वाडीह का नामांकन स्थानीय खुट्टा के प्राथमिक विद्यालय में कराए. जिसपर वो यहीं नामांकन कराए जाने की बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान उसने रजिस्टर और मोबाइल छीन लिया. ये सब देख जब अध्यक्ष ने बीच बचाव करना चाहा तो उसने अध्यक्ष पर भी हाथ उठा दिया. जिसके बाद पचम्बा थाने को सूचना दी गई. इधर सूचना पर तेलोडीह मुखिया शब्बीर आलम और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लिया. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.