गावां दिल्ली पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रजिस्ट्रेशन हुआ प्रारंभ, स्कूल के सचिव ने दी जानकारी

गावां : गावां दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा नौवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर से ही हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक है। उक्त आशय की जानकारी डीपीएस स्कूल के सचिव डॉ रंजन कुमार ने दी है। उन्होंने इच्छुक अभिवकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 22-23 सेशन के लिए हमारे स्कूल में आकर रजिस्ट्रेशन निर्धारित तिथि पर अवश्य करवा लें। कहा कि डीपीएस स्कूल गावां प्रखंड का एक मात्र सीबीएसई संबद्धता प्राप्त स्कूल है। इस क्षेत्र के बच्चों को अब सीबीएसई की पढ़ाई के लिए दूसरे बड़े शहरों में जाने की कोई जरूरत नहीं है।

गावां डीपीएस स्कूल मनोंनंदन एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही है। कहा कि गत 15 दिसंबर से ही नौवीं कक्षा के बच्चों का रजिस्ट्रेशन आवेदन फार्म स्कूल में भरा जा रहा है। इच्छुक बच्चें अपना रजिस्ट्रेशन निर्धारित तिथि पर अवश्य करवा लें।
*रिपोर्टर : सागर गुप्ता*