गोलगो गांव के कुसुम टोला के लोग पानी और सड़क जैसी मुलभुत सुविधाओं से जूझ रहे हैं !

तिसरी: बेलवाना पंचायत के गोलगो गांव अंतर्गत कुसुम टोला के लगभग 25 परिवार आज भी मुलभुत सुविधाओं से जूझ रहे हैं!
गोलगो गांव के कुसुम टोला में पानी और सड़क कि समस्या से लोग परेशान हैं!
बता दें कि कुसुम टोला में एक चापाकल है जिससे पानी नहीं आता है, लिहाजा वहां के लोग पानी के लिए लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित कुएँ पर निर्भर हैं !

ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के दिनों में कुआं भी सूखने की स्थिति में आ जाता है जिससे हमलोगों के समक्ष भीषण समस्या उतपन्न हो जाती है, इतना ही नहीं कुसुम टोला के लोगों का आवागमन पगडंडियों के सहारे होता है ! सड़क नहीं होने के कारण गर्भवती महिलाओं व बीमार व्यक्तियों को खाट के सहारे मुख्य सड़क तक लाया जाता है !