आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की बैठक हुई सम्पन्न, संगठन पर दिया गया बल

गावां, गिरीडीह : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजु देवी की अध्यक्षता में रविवार को प्रखंड मुख्यालय गावां में बैठक हुई। बैठक में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष देवन्ति देवी उपस्थित थी। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष देवन्ति देवी ने बताया कि सेविका तथा सहायिकाओं के मानदेय सहित अन्य समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। कहा कि झारखंड में सहायिका को 3287 एवं सेविका को 64 सौ रूपए मानदेय के रूप में भुगतान किया जाता है। जबकि देश के 20 से अधिक राज्यों में सेविका तथा सहायिका को 10 हजार रूपए से ज्यादा मानदेय मिल रहा है। कहा कि पांडिचेरी में सेविका/ सहायिका को 19 हजार रूपए एवं तमिलनाडु में 13 हजार रूपए मानदेय के रूप में मिल रहा है। कहा कि सेविका/सहायिका को अपेक्षाकृत काफी कम मानदेय मिल रहा है। कहा कि कोरोना के कारण नियमित रूप से बच्चों के लिए पोषाहार भी नहीं मिल रहा है। अब इससे कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण करना असंभव है। कहा कि कम मानदेय में भी सरकार सभी को एंड्राइड मोबाइल खरीदने के दवाब बना रही है, जो कि असंभव है। कहा कि सभी सेविका/सहायिका को एंड्राइड मोबाइल दिया जाए, उसे चलाने के लिए इंटरनेट का खर्चा दिया जाए। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रेखा मंडल, जिला सचिव अंशुल्ता स्वरूप, आरती देवी, ललिता देवी, ज्योति देवी, सुनीता देवी, गुलशन आरा, रेणु देवी, प्रेमा देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।