झोलाछाप डॉक्टर ने फिर ली एक महिला की जान, तबियत बिगड़ने पर लगाया इंजेक्शन

गावां : थाना क्षेत्र के सेरूआ में झोलाछाप डॉक्टर ने एक 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान जान ले ली। घटना के बाद स्वजनों ने उसे गावां अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेरूआ निवासी सुरेश रविदास की पत्नी बुंदिया देवी का गत दिनों से पेट खराब था। जिसके बाद परिजनों ने बगल के ही एक झोलाछाप डॉक्टर से घर में बुलाकर इलाज करवा रहे थे। शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर 108 एम्बुलेंस के सहयोग से गावां अस्पताल लाया गया जहां डॉ काजिम खान ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक से उसका इलाज कराया जा रहा था।

इधर मृतक के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि मेरी मां का इलाज एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा घर में इलाज किया जा रहा था। शुक्रवार को एक इंजेक्शन लगाने के बाद मेरी मां की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।