बिहारशरीफ में छिनतई की घटना को अंजाम देकर गिरिडीह भाग आए थे अपराधी, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

एक चारपहिया वाहन भी किया गया बरामद

गिरिडीह : नवादा जिले के बिहारशरीफ में रेलवे कर्मचारी अमरजीत कुमार से रुपया छिनतई मामले को अंजाम दिए जाने के बाद 2 अपराधी गिरिडीह भाग आए थे. घटना को लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना दी गयी. जिसके बाद एसपी ने मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. इसके बाद टीम ने संभावित स्थानों पर छापेमारी की और शहर के कोर्ट रोड में एक चारपहिया वाहन में सवार दो लोगों को पकड़ा. इस दौरान पूछताछ में दोनों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर की.

पकड़े गए अपराधकर्मियों में डुमरी थाना इलाके के इसरी का अनिल कुमार और जहानाबाद का संतोष कुमार शामिल है. बताया गया कि अपराधियों ने 03 जून को छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद बिहार थाना में काण्ड संख्या 435/2024 दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस ने चारपहिया कार और तीन मोबाइल को भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस को गिरफ़्तारी से संबंधित सूचना दे दी है.

छापेमारी दल में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार पाठक, हवालदार बाल्मीकि मेहता शामिल थे.