कृषि विभाग की भूमि में हेराफेरी का मामला, उपायुक्त ने कृषि निदेशक को पत्र प्रेषित कर मांगा ब्यौरा

गिरिडीह : कृषि विभाग की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे हेराफेरी मामले को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संज्ञान लिया है। इसको लेकर उपायुक्त कार्यालय से कृषि निदेशक, बिहार, पटना को पत्र प्रेषित कर कहा गया है कि गिरिडीह जिले में राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों की स्थापना राज्य सरकार द्वारा किया गया था, जिसका उपयोग आधार बीज से प्रमाणित बीज उत्पादन हेतु किया गया है, जिससे किसानों को गुणवत्तापूर्ण प्रमाणित बीज प्राप्त हो सकें। प्रक्षेत्रों की स्थापना के लिए समीप के किसानों से भूमि अधिग्रहण कर किया गया था, संबंधित किसानों के रकवा के अनुसार राशि भी प्रदान की गई थी। वर्तमान में इन प्रक्षेत्रों की घेराबंदी नहीं होने के कारण प्रक्षेत्रों के समीप के किसानों एवं अवांक्षित व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। जिले में इन प्रक्षेत्रों का पूर्ण अभिलेख/कागजात उपलब्ध नहीं है। कागजात उपलब्ध नहीं होने के कारण माफी व सीमांकन करने में कठिनाई हो रही है।

उपायुक्त द्वारा कृषि निदेशक से गिरिडीह जिला अंतर्गत स्थापित प्रक्षेत्रों का नक्शा अधिग्रहित किये किसानों की पूर्ण विवरणी रकवा सहित उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। जिससे प्रक्षेत्रों की पूर्ण रूप से मापी कराया जा सकें तथा प्रक्षेत्रों की जमीन को सुरक्षित किया जा सके। प्रक्षेत्र संबंधित कागजात प्राप्त करने हेतु मनीष कुमार, पौधा संरक्षण निरीक्षक एवं तुलसी राम, लिपिक जिला कृषि कार्यालय को भेजा गया है।

राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों की सूची (अधिग्रहण/स्थापित वर्ष 1958-59-60-61)

1. अनुमंडलीय कृषि प्रक्षेत्र, पचंबा, 49.79 रकवा (एकड़)
2. बीज गुणन प्रक्षेत्र, कोतवालडीह, 19.82 रकवा (एकड़)
3. बीज गुणन प्रक्षेत्र, गांवा, 23.98 रकवा (एकड़)
4. बीज गुणन प्रक्षेत्र, भोजपुर, देवरी, 22.51 रकवा (एकड़)
5. बीज गुणन प्रक्षेत्र, चिरकी, पीरटांड़, 24.24 रकवा (एकड़)
6. बीज गुणन प्रक्षेत्र, वैदापहरी, बिरनी, 24.50 रकवा (एकड़)
7. बीज गुणन प्रक्षेत्र, बेलमा, डुमरी, 24.86 रकवा (एकड़)
8. बीज गुणन प्रक्षेत्र, धर्मपुर, गांडेय, 25.00 रकवा (एकड़)
9. बीज गुणन प्रक्षेत्र, तिसरी, 23.46 रकवा (एकड़)
10. बीज गुणन प्रक्षेत्र, रेंबा, जमुआ 24.90 रकवा (एकड़)
11. बीज गुणन प्रक्षेत्र, डोमाय डीह, धनवार, 24.90 रकवा (एकड़)
12. बीज गुणन प्रक्षेत्र, टोपैया, बेंगाबाद, 25.00 रकवा (एकड़)
13. बीज गुणन प्रक्षेत्र, जरमुने, बगोदर, 25.00 रकवा (एकड़) शामिल हैं।