20 सूत्री कमेटी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गावां : सोमवार को 20 सूत्री कमेटी के सदस्यों ने गावां अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमेटी के सदस्यों ने ओपीडी कक्ष, शीत श्रृंखला, ड्रेसिंग रूम, लेबर रूम, मीटिंग हाल, ऑक्सीजन वार्ड व दवा खाना का अवलोकन कर वहां पर प्राप्त सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मौके पर 20 सूत्री सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के शिकायत पर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई में कमी देखी गई। जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक, एएनएन, सफाई कर्मी, एमपी डब्लू एवं बिटीटी की जानकारी भी ली गई और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात की गई। कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों की घोर कमी है। मात्र एक एमबीबीएस और दो आयुष चिकित्सक के सहारे अस्पताल चल रहा है। इस संबंध में यहां चिकित्सकों की पदस्थापना को लेकर संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
मौके पर 20 सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष शक्ति रविदास, कैलाश सिंह, सोनू कुमार, मो मंसूर आलम, गंगा राणा समेत कई उपस्थित थे।