जर्जर विद्यालय के ढलाई का कुछ हिस्सा गिरा, बाल बाल बचे शिक्षक व बच्चे

गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अमतरो का जर्जरनुमा छत का ढलाई का कुछ हिस्सा बुधवार को गिरने से वहां बैठे शिक्षक बाल बाल बच गए। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक अरशद जमील और पारा शिक्षक नवीन सिंह ने बताया कि स्कूल के बरामदा में हमलोग बैठे हुए तभी अचानक जर्जर छत से ढलाई का कुछ हिस्सा गिर गया, घटना में हमलोग बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि इस जर्जर भवन को तोड़ने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई बार लिखित आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई पहल नहीं किया गया है।

बताया की गांव के छोटे छोटे बच्चे और कुछ ग्रामीण जर्जर नूमा भवन के अंदर आ कर बैठे रहते हैं और कभी भी यह जर्जर भवन का ढलाई गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्कूल में चार दिवारी का निर्माण भी नहीं किया गया है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से मांग किया है की स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ा जाय और नए भवन का निर्माण किया जाए, ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।