श्रीरामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का हुआ शुभारंभ, निकाली गई शोभायात्रा

देवरी : प्रखंड के धनुकडीह स्थित राम किशुन मंडा में शनिवार को 9 दिवसीय श्रीरामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का शुभारंभ यज्ञ आचार्य किशोर पांडेय एवं पुजारी शशिभूषण पांडेय के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलश शोभा यात्रा निकालकर किया गया।

कलश यात्रा धनुकडीह, रायडीह, टोला टांड़ होते हुए गोदावरी नदी में पुनः पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर उक्त गांव स्थित राम किशुन मंडा में कलश स्थापित किया गया। इस कलश शोभा यात्रा में कुल 501 सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया।

बताया गया कि यज्ञ में 9 दिनों तक वृंदावन के कथा वाचक बालमुकुंद महाराज के द्वारा संगीतमय राम कथा का श्रवण श्रोताओं को सुनने को अवसर मिलेगा। मौके पर प्रधान दिवाकर राय,सुखदेव राय,दशरथ राय, बालो राय,लक्ष्मी राय,जगरनाथ राय,शंकर राय,नवीन राय समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस कलश शोभा यात्रा में भाग लिया।