रामनवमी को लेकर SDM और DSP ने निकाला फ्लैग मार्च, हुदंगियों को चेताया

गावां : आगामी रामनवमी त्योहार को लेकर एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह और डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने गावां, माल्डा व मंझने बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने कई जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध लोगों से मिलकर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की अपील की। एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर इस बार रामनवमी जुलूस में 100 से अधिक लोगों के जुटान पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं शाम छह बजे से पहले जुलूस को समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है। जिसे सभी को कड़ाई से पालन करना होगा। इसके लिए सभी थानेदार को निर्देश किया गया है। कहा कि जुलूस के दौरान डीजे पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसी को लेकर आज फ्लैग मार्च निकाला गया। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मौके पर गावां बीडीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी पिंटू कुमार, लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी पप्पू कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।