4 फरवरी से खुल जाएंगे झारखंड के स्कूल-कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

रांचीः राज्य में स्कूलों को खोलने की अनुमति मिल गई है। इस विषय पर आज शिक्षा मंत्री ने प्रेस वार्ता भी की। उन्होने बताया की 17 जिलों में कक्षा एक से लेकर कक्षा बारह के शिक्षण संस्थान खुलेंगे।

आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में संबंधित जिले के स्वास्थ्य विभाग के परामर्शानुसार लिए गये निर्णय आलोक में 7 जिलों में नौवीं वर्ग से बारहवी वर्ग तक के शिक्षण संस्थान खुलेंगे। जल्द ही फिर से समीक्षा के बाद कक्षा 1 से 8 तक खोलने का निर्णय लिया जायेगा।