नवाबाजार के थानेदार के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय यादव सेना ने निकाला प्रतिवाद मार्च, एसपी और डीटीओ को बर्खास्त करने की मांग

गावां : शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय यादव सेना की ओर से गावां बाज़ार में प्रतिवाद मार्च निकाल कर नवाबजार के थानेदार ललाजित यादव की संदेहास्पद मौत की जांच की मांग की और दोषियों को फांसी की सजा देने का मांग किया है।
इस दौरान सकलदेव यादव ने कहा कि पलामू जिला के नवाबजार थाना प्रभारी ललाजीत यादव की संदेहास्पद स्थिति में मृत पाए गए उन्होंने पलामू एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा की उनके द्वारा थानेदार को ऐसा प्रताड़ित किया गया वह आत्महत्या कर लिया।

उन्होंने झारखंड सरकार से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की साथ ही पलामू के एसपी, डीएसपी और डीटीईओ को फिलहाल बर्खास्त करने की मांग और जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करें और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि और एक सरकार नौकरी दिया जाय।
मौके पर रंजीत यादव, पिंटू यादव, कैलाश यादव, राहुल यादव, सागर चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।