जल जमाव की समस्या के निराकरण को पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, दिया समाधान का आश्वासन

गावां : प्रखंड स्थित पिहरा माल्डा मुख्य पथ पर आजाद चौक मानपुर के समीप वर्षा के कारण जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर रविवार को पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अमित सिंह, कनीय अभियंता विजय कुमार, रूपेश कुमार एवम सत्येन्द्र कुमार आदि पहुंचे व स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की। उन्होंने वहां जलजमाव के कारणों पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ऑन द स्पॉट ही अपने स्तर से लोगों से बातचीत कर समस्या के निराकरण का भी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों से बात करके शीघ्र ही समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे। ज्ञात हो कि वर्तमान में करोड़ों रूपये की लागत से उक्त पथ का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया जा रहा है। उक्त स्थल पर पुलिया का निर्माण नहीं होने से बरसात के पानी से वहां काफी मात्रा में जलजमाव हो गया है जिससे आवाजाही में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ वर्षों पूर्व पथ के दोनो तरफ खेत थे फलत: बरसात का पानी चारों तरफ खेतों में फ़ैल जाता था। हाल के वर्षों में सड़क के दोनों तरफ घर का निर्माण हो गया है। वहीं जमीन की घेराबंदी कर बाउंड्री वाल कर दिया गया है। सड़क के दोनों तरफ निर्माण के कारण जल निकासी का मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है।
*समस्या को लेकर पिछले वर्ष भी हुआ था आंदोलन*

 

उक्त संबंध में पिछले वर्ष भी जलजमाव के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था। सूचना पर एसडीएम समेत वरीय पदाधिकारियों ने हीरा साव से विशेष आग्रह कर बाउंड्रीवाल में छोटा हॉल बनाकर जल निकासी करवाकर तात्कालिक समस्या का समाधान करवाते हुए कहा था कि शीघ्र ही स्थल की मापी करवाकर समस्या का स्थायी समाधान करवाया जायेगा। लेकिन बरसात समाप्त होते ही इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इस समय रूक रूक कर हो रहे वर्षा से उक्त पथ तालाब में बदल गया है जिससे लोग काफी परेशानियों से रूबरू हो रहे हैं। मामले को ले वहां दो पक्षों में तनाव भी व्याप्त है।