कस्तूरबा विद्यालय में हुआ कार्यक्रम, बच्चों को खिलाई गई अल्बेंडाजोल की गोली

गिरिडीह : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गुरुवार को गिरिडीह जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त नमन प्रीयेश लकड़ा उपस्थित हुए. वहीं इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम, सिविल सर्जन डॉ. एस पी मिश्रा, डी पी एम प्रतीमा कुमारी, डॉ. एस संन्याल आदि मौजूद रहे. इस दौरान विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को कृमि की दवा खिलाई गई.

मौके पर उपायुक्त नमन प्रीयेश लकड़ा ने कहा कि कृमि मुक्त भारत के विजन के तहत बच्चों को अल्बेंडाजोल दवाई खिलाई गई. उन्होंने कहा कि सभी 3158 विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके बाद डोर टू डोर भी दवाई वितरित की जाएगी.