27 फरवरी से प्लस पोलियो उन्मूलन अभियान किया जायेगा शुरू : प्रभारी

गिरिडीह : गावां में पल्स पोलियो अभियान को सफल संचालन को लेकर गावां सीएचसी में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन कुमार की अध्यक्षता में हुई। डॉ चन्द्रमोहन कुमार ने बताया कि गावां में 27 फरवरी से पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू किया जायेगा। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल को 8 बजे ही खोला जाए। इसके तहत 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियोरोधी दवा पिलायी जायेगी। 28 व 29 फरवरी को वंचित बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर दवा दी जायेगी। किशोरों को स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र आदि कार्यालयों में प्लस पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। वहीं सभी पदाधिकारियों को कम से कम पांच-पांच बूथ भ्रमण कर माइक्रोप्लान के अनुसार शतप्रतिशत उपलिब्ध हासिल करने का निर्देश दिया। इस बैठक में प्रभारी एमओ प्रदीप राम, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, काजिम खान, अनिता यादव, गीता देवी, नकुल यादव, राजदा खातून, उषा देवी व विकास जॉनी समेत कई लोग मौजूद थे।