पानी समस्या से परेशान लोगों ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की दी चेतावनी

गिरिडीह : नगर निगम दावे चाहे जितनी बड़ी बड़ी करे, लेकिन धरातल पर समस्याएं मुंह बाए खड़ी है।इसी का नतीजा है कि लोगों का आक्रोश नगर निगम के प्रति बढ़ता जा रहा है। पानी समस्या से परेशान वार्ड नंबर 22 और 18 के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिवम आजाद ने कहा कि वार्ड नंबर 18 और 22 झिझंरी मोहल्ला,आजाद नगर में 3 वर्ष पूर्व ही पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछा दिया गया है लेकिन अभी तक एक भी घरों में पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई है।

जिससे इलाके के लोगों को पीने की पानी भी मयस्सर नहीं है। स्थानीय लोग पानी की समस्या से परेशान हैं। बार-बार नगर निगम को आवेदन देने के बावजूद भी इस पर कोई पहल नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि फिलहाल इस संबंध में एक ज्ञापन नगर निगम को सौंपा गया है इसके बावजूद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो नगर निगम गेट को बंद कर दिया जाएगा और वहां की जनता नगर निगम के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करेंगे।