छत्तीसगढ़ के लोगों को नहीं समझ आयेगी झारखंड के मांदर की थाप : सुदिव्य कुमार

विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर साधा निशाना

जमुआ : सहायक अध्यापक का दर्जा देने से खुश जमुआ प्रखंड के पारा शिक्षकों ने शनिवार को डाकबंगला परिसर में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार, धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मौके पर सहायक अध्यापकों ने बुके देकर व फूल माला पहनाकर अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

 

इस दौरान गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने सहायक शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के 64 हजार पारा शिक्षकों के परिवार को अपनाने की कोशिश की है और इसका फलाफल राज्य के लिए अच्छा होगा। इस दौरान उन्होंने पूर्व के रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को झारखंड की मांदर की थाप नहीं समझ आती है। मांदर की थाप समझने के लिए झारखंड की धरती पर पैदा होना पड़ेगा। कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों के दर्द को समझा और नियमावली लाकर सहायक शिक्षकों को लाभ दिया।