बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा कुंड में विराजमान पाताल लोक बाबा ने दिए दर्शन,पूजा अर्चना के लिए उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

बासुकीनाथ के शिवगंगा कुंड में विराजमान पाताल शिवलिंग का दर्शन के लिए बुधवार को भक्तों का तांता लग गया, 5 वर्षों में एक बार पाताल कुंड में विराजमान शिवलिंग के दर्शन मात्र से सभी जन्मों के पाप धूल जाते हैं। पाताल गंगा से बाबा के बाहर आते ही उनके दर्शन, पूजन व जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। महादेव के दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया।पाताल गंगा से बाबा को बाहर लाने के लिए श्रद्धालुओं ने भी शिव गंगा की सफाई में अपना श्रमदान किया।

पौराणिक कथा व ऐतिहासिक महत्व है कि पाताल लोक में बैठे बाबा पाताल शिवलिंग की महिमा निराली है दर्शन मात्र से ही भक्तों के सारे दुख दूर हो जाते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। गौरतलब है कि 5 साल के बाद पाताल कुंड की सफाई की जाती है और जिसके बाद बाबा का विधिवत पूजा अर्चना किया जाता है। इसके बाद पुनः उस कुंड में पानी भरकर बाबा को पाताल लोक में छोड़ दिया जाता है।