तिसरी : हाईटेंशन बिजली तार को धार्मिक स्थल के उपर से ले जाने का आदिवासी समाज ने विरोध जताया है. मामला तिसरी प्रखंड के सलगाडीह का है. विरोध कर रहे आदिवासी समाज के ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा उनके धार्मिक स्थल जाहिर थान के ऊपर से एक लाख 33 हजार के हाईटेंशन तार की पासिंग कराई जा रही है.
जबकि समाज का यहां परंपरागत जाहिरथान है जहां पेड़ के नीचे ही वे वर्षों से पूजा – पाठ करते आ रहे हैं. ऐसे में हाईटेंशन तार के गुजरने से पूजा के लिए जाने वाले लोगों के लिए खतरा बना रहेगा, साथ ही जाहिर थान में लगे कई पेड़ों की कटाई भी करनी पड़ेगी. जो कि गलत है. इस दौरान समाज के लोगों ने ढोल – नगाड़ा बजाकर अपना विरोध जताया साथ ही हाईटेंशन तार को दूसरी जगह से गुजारने की मांग की.