बंदोबस्ती का 75% रकम एक साथ भुगतान करने का विरोध, संवेदकों ने उप महापौर को सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह : नगर निगम के संवेदकों ने शहर में प्रवेश शुल्क, बस पड़ाव ,नगर निगम बाजार, टेंपो टोल और सब्जी मार्केट की बंदोबस्ती को लेकर निकाली गई निविदा में बंदोबस्ती का 75% रकम एक साथ भुगतान करने का विरोध किया है। इस संबंध में नगर निगम संवेदक संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में संवेदकों ने एक ज्ञापन प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ को सौंपा।

इस बाबत अध्यक्ष विकास सिन्हा ने कहा कि 2 वर्षों की बंदोबस्ती में 75% रकम का भुगतान एक साथ कर पाना नियम संगत नहीं है। पूर्व में किसी भी बंदोबस्ती में ऐसा नहीं हुआ है साथ ही अन्य जिलों में भी ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए आमंत्रित बंदोबस्ती सूचना में इसका संशोधन किया जाए। मौके पर रितेश पांडे, शंकर यादव, मोहम्मद सदाब, सोनू सिंह रणधीर सिंह आदि लोग मौजूद थे।