मिशन इंद्रधनुष3.0 का हुआ उद्घाटन,कोविड के कारण छुटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा टिकाकरण

गिरिडीह : जिला स्वास्थ्य समिति गिरिडीह के द्वारा सोमवार को झिंझरी मोहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत होने वाले टीकाकरण अभियान का उद्घाटन सिविल सर्जन उपेंद्र दास,DSWO पदाधिकारी वंदना ज्योति कजूर ने संयुक्त रूप से किया।उद्घाटन मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 के कारण जिन बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण छूट गया था उनका टीकाकरण किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य दो चरणों में किया जाएगा।पहले चरण 22 फरवरी जबकि दूसरा चरण 22 मार्च से शुरू होगा इस दौरान जिले के कूल 3099 बच्चों और 893 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित तरीके से टीकाकरण का किया जाएगा