सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का दिया गया संदेश

गावां : गावां अस्पताल में शुक्रवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर भारत सरकार आयुष मंत्रालय के निर्देश पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जागरूक करने का संदेश दिया गया। इस मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ काजिम खान उपस्थित थे। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को सूर्य नमस्कार के साथ चार अलग-अलग योगाभ्यास करवाया और स्वस्थ्य रहने की जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार से जीवन शक्ति का आधार बढ़ता है और शरीर में खून का संचार भी सुदृढ होता है। कहा कि नियमित सूर्य नमस्कार के जरिए लोग अपना तनाव को भी कम कर सकते हैं। इसके लिए रोज उन्हें सुबह उठकर सूर्य नमस्कार ससमय पर करना होता है। कहा कि यह सूर्य नमस्कार अस्पताल में अब प्रतिदिन कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कराया जाएगा।
मौके पर रंजन कुमार, प्रवीण कुशवाहा, रविन्द्र हाडी, मनोज कुमार, रमेश हेम्ब्रम, सुरेश पांडेय, रीमा देवी, उषा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, गुड्डू चौधरी व दीपक कुमार समेत कई उपस्थित थे।