गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत पसनौर पंचायत के जोड़ासीमर गांव में सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान इनौस नेता अशोक मिस्त्री नें कहा कि कृषि कानून वापस लेने के साथ-साथ एमएसपी, बिजली संशोधन बिल व आंदोलन में मारे गए किसानों को 2-2 करोड़ रुपए मुआवज़ा दें और उन्हें शहीद का दर्जा दें। मारे गए किसानों के परिवार के सदस्य को नौकरी दें।
उनके ऊपर जो एफआईआर हुए हैं, उनका न्यायालय में मामला लम्बित हैं, उन्हें अविलंब वापस ले। साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार को 11बजे इंकलाबी नौजवान सभा का प्रखंड स्तरीय बैठक बिश्नीटीकर में भाग लेने की अपील की गई l भाकपा माले के द्वारा आहूत आगामी 26 नवम्बर को राशन, पेंशन, आवास और ब्लॉक में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ गावां चलने की अपील की गई l