9 मार्च से होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि की घोषणा की। इस बार 18 दिनों तक यह परीक्षा चलेगी। 9 मार्च से परीक्षा शुरू होगी और 26 मार्च को समाप्त हो जाएगी। वहीं दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. दोनों परीक्षाओं में 40 फीसदी प्रश्न (Objective) होंगे. जल्द ही परीक्षा संबंधी टाइम टेबल भी जारी होगी.

JAC के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार एक महीने की देरी से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।