खरसान मुखिया प्रत्याशी मुनिया देवी ने मतगणना में लगाई धांधली करने का आरोप, पुनः कॉउंटिंग करने की मांग

गावां :  प्रखंड स्थित खरसान पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मुनियां देवी पति शंभु साव ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ को आवेदन देकर मतगणना में धांधली बरते जाने का आरोप लगाई है। प्रत्याशी का आरोप है कि उक्त पंचायत के बुथ संख्या 169 एवम 171 में मतगणना में गड़बड़ी की गयी है। बूथ संख्या 171 में कुल वोटिंग 233 हुआ जबकि मुखिया प्रत्याशी का मात्र 209 वोट ही पाया गया वहीं बूथ संख्या 169 में कुल वोटिंग 363 हुआ जबकि मुखिया प्रत्याशी का एक मतपत्र गायब पाया गया। दोनों बूथों में मुखिया प्रतयाशी का 25 मतपत्र गायब है जो गड़बड़ी की ओर संकेत करता है। मतगणना के समय में इस बावत शिकायत दर्ज करवाई गयी थी लेकिन वहां उपस्थित पदाधिकारियों ने इसे अनसुना कर दिया। उसे मात्र 19 मतों से पराजित घोषित किया गया है।
मुनिया देवी ने पंचायत के लिए पुनः मतगणना की मांग की है। कहा कि यदि बुधवार तक इस दिशा में निर्णय नहीं लिया गया तो वह प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेगी। आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा।