शहर में चला सघन वाहन जांच अभियान, कईयों का काटा गया चालान

गिरिडीह : शहर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान विशेष रूप से ट्रिपल लोडिंग, हेलमेट आदि पर बल दिया गया और नियमों की अवहेलना करने वालों का चालान काटा गया. अभियान के दौरान विशेष ध्यान नाबालिग टोटो व ऑटो चालकों पर रहा. इस दरम्यान कोर्ट परिसर के समीप खड़े वाहनों का भी चालान काटा गया. साथ ही कोर्ट परिसर के पास बाइक खड़ा न किये जाने की हिदायत दी गई.

इस बाबत ट्रैफिक इंचार्ज प्रेम रंजन उरांव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है. वहीं गड़बड़ी पाए जाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने को मिलता है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं. उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की.