मुझे गांव और समाज के लोगों के हक और अधिकार की चिंता है : राजकुमार

गावां : प्रखंड स्थित बिरने पंचायत के निवर्तमान मुखिया राजकुमार यादव ने मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिला कराया है। नामांकन दाखिला से पूर्व उन्होंने पूरे बिरने पंचायत में सैकड़ों समर्थकों के अलावे ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अंचलाधिकारी दीपक कुमार के समक्ष अपना नामांकन प्रपत्र भरा। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं पिछले 12 साल से लगातार आम जनता को हर मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का प्रयास किया है। केंद्र से राज्य सरकार की एक-एक योजनाओं से ग्रामीणों को लाभांवित कराने का कोशिश किया है जो आज के भीड़ का हुजूम बता रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि मैं जनता के समर्थन से पुनः मुखिया बनकर अधूरे काम को पूरा करने का प्रयास करूंगा। कहा कि मेरा मकसद चुनाव जितना नहीं बल्कि बिरने पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करना है। कहा कि मुझे गांव और समाज के लोगों के हक और अधिकार की चिंता है। गांव एवं समाज की तरक्की का ध्यान में रखकर विकास करना हमारा पहला उद्देश्य है।
मौके पर बिरने निवर्तमान उपमुखिया नकीब रजा, प्रेमचंद यादव, समशेर आलम, राघव कुमार, रामदेव यादव, इनर्देव यादव समेत कई उपस्थित थे।