श्री श्री मायावती मातृ मंदिर के वार्षिक पूजनोत्सव पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

गिरिडीह : सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह चिलगा स्थित श्री श्री मायावती मातृ मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है. बताया गया कि प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा के अवसर पर यहां वार्षिक पूजन होता है. इसी कड़ी में रविवार को पूजा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में काफी संख्या में सुहागिन महिलाएं व युवतियां शामिल थी.

 

गाजे बाजे के साथ मंदिर से निकली कलश यात्रा बनियाडीह कबरीबाद मुख्य सड़क होते हुए मां काली समेत अन्य देवी देवताओं के जयकारे लगाते हुए जलाशय पहुंची. जहां विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. इसके बाद सभी भक्त कलश लेकर वापस मंदिर प्रांगण पहुंचे। बताया गया कि आज मां श्वेत कालिका की विशेष पूजा होगी. सोमवार को सार्वजनिक पूजा, आरती, हवन व प्रसाद वितरण के साथ पूजा का समापन हो जाएगा। बता दें कि वार्षिक पूजा में गिरिडीह जिले के अलावे काफी संख्या में दूसरे जिले से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं.