गावां में आईपीएल की तर्ज पर होगा जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट, खिलाड़ियों की हुई नीलामी सबसे महंगे बिके पंकज

गावां, गिरिडीह : गावां प्रखण्ड के गावां खेल मैदान में आगामी 21 मार्च से आईपीएल की तर्ज पर जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 8 टीमों के फ्रेंचाइजी बनाये गए हैं जिन्हें 8000 रुपये में अपनी टीम के लिए गावां प्रखण्ड के ही 150 चुनिंदा खिलाड़ियों में से बोली लगाकर 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। गुरुवार को गावां हटिया मैदान में खिलाड़ियों की नीलामी की गई। इस दौरान बादीडीह निवासी पंकज कुमार को सबसे महंगे 3700 रुपये देकर हनी हॉस्पिटल जमुआ के मालिक डॉ हबीबुल्लाह खान ने खरीदा। जबकि संतोष कुमार एवं आनंद सिंह को क्रमश 3200 रुपये देकर एन एल पब्लिक स्कूल पिहरा के मालिक मुजाहिद अली व माल्डा मास्टर्स के मालिक आशुतोष सिन्हा ने खरीदा। चन्दन सिंह को कंप्यूटर पैलेस गावां के मालिक गौतम चौधरी ने 3100 एवं सोनी चूड़ी हाउस के मालिक अमित बर्णवाल ने 3000 रुपये में गुलशन कुमार को अपनी टीम के लिए खरीदा। जबकि आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स के मालिक कुंदन मोदी ने आकाश कुमार को 2000 में एवं फॉरेन एसेंट स्कूल सह सपना स्टोर के मालिक ने सुनील राय को 1500 में खरीदा। केडी बिरने टीम के मालिक दीपक कुमार ने रंजन शर्मा को 1900 में खरीदा है। बता दें कि सभी आठ टीमों के बीच मुकाबला 21 मार्च से खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में विजयी होने वाली टीम को 15 हजार रुपये एवं उपविजेता को 10000 रुपये नकद दिया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजन में संदीप बर्णवाल, जीशान खान, मुबारक खान, शमशाद आलम, शमशीर आलम, रामदुलार, गुलशन कुमार, चन्दन सिंह समेत कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है।