गिरिडीह बनेगा सोलर सिटी, 100 एकड़ में बनेगा सोलर पार्क

गिरिडीह : बिजली की कटौती झेल रहे गिरिडीह जिला के लोगों के लिए अच्छी खबर है. गिरिडीह जिला को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. गिरिडीह जिले के लोगों को विद्युत की समस्या से को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल कर दी है।

https://fb.watch/bmIwiuM0Hs/

जिला प्रशासन द्वारा अकदोनी कला गांव के 100 एकड़ जमीन में सोलर पार्क का निर्माण कराया जाएगा. 100 एकड़ के इस सोलर पार्क में 18 मेगावाट बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। सोलर पार्क के निर्माण के लिए गिरिडीह जिला प्रशासन ने स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।