जमीन माफियाओं के आतंक से सहमा गिरीडीह जिला प्रशासन, कार्रवाई के बजाय सरकारी भूमि को बचाने के लिए निकाला प्रचार वाहन

गिरिडीह : जमीन माफियाओं का आतंक इस कदर हावी है कि जिला प्रशासन को भी सरकारी भूमि बचाने के लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता पड़ रही है।सदर अंचल के जरीडीह मौजा में अवस्थी खाता नंबर 180 प्लॉट नंबर 1534 रखवा 75 एकड़ जमीन गैरमजरूआ खास खाते की जमीन पर भू माफियाओं के द्वारा जेसीबी लगाकर समतलीकरण करने और उस पर बाउंड्री बाल करने के बाद बेचा जा रहा था,चीर निद्रा में पड़ा गिरिडीह जिला प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो जमीन माफियाओं पर कार्रवाई करने के बजाए जमीन को लुटने से बचाने के लिए शहर भर में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को खरीद बिक्री नहीं करने की जानकारी दे रहा है।

विडंबना यह है कि जब जिला प्रशासन ही अपनी संपत्ति को बचाने के लिए जमीन माफियाओं पर कार्रवाई से किनारा कर लोगों से फरियाद करने लगे, तो समझीये आम लोग शहर के भू माफियाओं से अपने आप को कैसे सुरक्षित करें।