गावां : रूपेश पांडेय के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

गावां, गिरीडीह : बरही में हुई रूपेश पांडेय की हत्या के विरोध में शुक्रवार को गावां प्रखंड के माल्डा बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। माल्डा चौक पर स्व. पांडेय को श्रद्धांजलि दी गई। हिदू समाज की ओर से बिना किसी बैनर के आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। लोगों ने रूपेश पांडेय के समर्थन और झारखंड सरकार के विरोध में आवाज बुलंद की। कैंडल मार्च के पहले लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दिया। युवाओ ने फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर मामले की सुनवाई करने और दोषियों को शीघ्र फांसी देने तथा रूपेश के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की। कहा कि ऐसा नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर बिनोद मिष्टाकार, मृत्युंजय पांडेय, अजीत तिवारी, दीपू साव, हंसराज पांडेय, अरविंद यादव, नवरत्न तिवारी, राहुल कुमार, अमजीत कुमार, सुबोध तिवारी सहित कई ग्रामीण शामिल थे।