एफपीओ भी खरीदेगा एमएसपी पर धान- बीसीईओ

नाबार्ड और आइडिया संस्था का प्रयास ला रहा है रंग

देवरी में जमडीहा एफपीओ का धान अधिप्राप्ति केन्द्र का उद्घाटन

गिरिडीह : उपायुक्त गिरिडीह के द्वारा चयनित देवरी प्रखंड अन्तर्गत जमडीहा एफपीओ का किसानों का धान न्यूनतम समर्थ मूल्य पर खरीदने के लिए चयन किया गया है । उक्त जानकारी घोसे में जमडीहा एफपीओ का धान अधिप्राप्ति केन्द्र का उद्घाटन करने के अवसर पर देवरी प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पंकज कुमार ने कही । उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार गरीब किसानों को धान का पूरा मूल्य देने के लिए कृत संकल्पित है । कहा कि किसान ई उपार्जन पोर्टल पर अपना निबंधन कराने के लिए तुरत सम्पर्क करें । कुछ दलालों के द्वारा सरकार द्वारा समय पर भुगतान नहीं करने की अफवाह क्षेत्र में उड़ाने का काम करते हैं और वही लोग गरीब किसानों का धान सस्ता में खरीदकर पैक्स को बेचने का काम करते हैं । वहाँ उनको समय पर पैसा मिल जाता है । आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि बिचौलियों को खत्म करने के लिए एफपीओ का पूरा पूरा लाभ लेने के लिए किसान एफपीओ से जुड़ें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें । जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि व युवा नेता प्रदीप हजरा ने कहा कि किसानों का रजिस्ट्रेशन में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए । रजिस्ट्रेशन का काम सुलभ तरिके से सम्पन्न हो । पंचायत समिति सदस्य निवारण राय ने कहा कि जमडीहा पंचायत के किसानों को सरकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवाना हम सबों की जिम्मेदारी है । जमडीहा एफपीओ के डायरेक्टर कामशेवर वर्मा और चम्पा वर्मा ने कहा कि एफपीओ से किसानों को लाभ दिलाने के लिए सभी डायरेक्टर और अधिकारी प्रयासरत हैं । बहुत जल्द परिणाम सामने आएगा । डायरेक्टर हरिशंकर सिंह और अब्दुल हाफिज ने कहा कि जमडीहा एफपीओ बहुत जल्द किसानों को बाजार मूल्य से कम दाम पर गुणवत्ता पूर्ण बीज और खाद घर पहुँचाकर देगा । सरकार से लाइसेंस मिल गया है । उन्होंने कहा कि नाबार्ड और आइडिया संस्था का प्रयास रंग लाना शुरू कर दिया है ।
डायरेक्टर महेन्द्र शर्मा ने कहा कि सौ प्रतिशत सही वजन के साथ और सरकार के नियम-कानून के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ धान की खरीद की जाएगी । उन्होंने कहा कि धान में 17% से अधिक नमी रहने पर धान की खरीद नहीं की जाएगी । इसके लिए एफपीओ के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण मशीनों की खरीदारी की गई है । सही वजन और सही से धान की नमी वाला धान खरीदने के लिए कई गोदाम का प्रबंध किया गया है और एफपीओ के दर्जनों वोलंटियर्स लगाये गये हैं । मौके पर आइडिया के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार, सीएससी संचालक अलाउद्दीन अंसारी , रेखा देवी, सरिता देवी , अर्चना देवी, पम्मी देवी सहित कई किसान और एफपीओ के शेयर होल्डर्स मौजूद थे ।