दिव्यांग बच्चों के उन्मुखीकरण को ले चार दिवसीय कार्यशाला का किया गया शुरुआत

गावां : गावां बीआरसी परिसर में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के उन्मुखीकरण को लेकर चार दिवसीय कार्यशाला का शुरुआत किया गया। कार्यशाला का आयोजन समावेशी शिक्षा अंतर्गत किया गया। मौके पर मुख्य रूप से रिसोर्स शिक्षक राहुल कुमार उपस्थित थे। आज के शुरुआती कार्यशाला में प्रधान शिक्षकों ने भाग लिया।

रिसोर्स शिक्षक राहुल कुमार ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों की डाटा एंट्री करवाने और अन्य सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने के लिए उनके प्रधान शिक्षकों के साथ यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है। दिव्यांग बच्चों का उन्मुखीकरण कैसे किया जाए उनके आने वाले भविष्य को बेहतर कैसे बनाया जाए। इन सभी मुद्दों पर भी मंथन किया गया है। चार दिनों तक चलने वाले यह कार्यशाला में शिक्षक, सहायक शिक्षक और आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षित किया जाएगा। मौके पर रविकांत पांडेय, नंदन शर्मा रामकुमार यादव, द्वारिका रविदास, कपिल बरनवाल, अमित यादव व रामकुमार दास समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।